
अजय शास्त्री/बेगूसराय. जिले में लगातार हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय उल्टे मृतक के परिजनों या गांव वालों पर लाठी चटकाने का काम कर रही है. ताजा मामला बरौनी थाना क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी थी, जिसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. घटना के 36 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसका परिजन विरोध कर रहे थे.
परिजनों ने NH 28 को किया जाम
दरअसल युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करा उसका शव सड़क पर रखकर NH 28 को जाम कर दिया. परिजन अपराधी को पकड़ने की मांग कर रहे थे. जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, जब परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे तो पुलिस ने उनके उपर बल प्रयोग किया. मृतक के भाई ने हत्या में पुलिस की मिली भगत का भी गंभीर आरोप लगाया है.
इलाज के दौरान छोटू ने तोड़ा दम
दरअसल बीते बुधवार को बरौली थाना क्षेत्र के पिपरा दिवस के रहने वाले उपेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल छोटू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में सन्नाटा सा छा गया. परिजन एनएच 28 को गांव वालों की मदद से जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी सहित पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग अड़ गए, जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बीतर कर दिया. इस दौरान पुलिस पर लाठियां चटकाने का आरोप है.
घटना पर सदर 2 डीएसपी का बयान
हालांकि इस घटना के संबंध में बेगूसराय के सदर 2 डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि, छोटू कुमार की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के द्वारा आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम की बात बताई गई है. डीएसपी ने बताया कि, पुलिस बल का प्रयोग उस प्रकार से नहीं हुआ है. NH पर बहुत लंबी जाम लग गई थी, जिसे हटाया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बदलते जमाने में बंदूक-गोली की बजाय तीर-धनुष और तलवार से 2 लोगों की हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें