कुंदन कुमार, पटना। तेज प्रताप यादव का प्रकरण आने के बाद से विपक्षी दल के नेता लालू परिवार पर लगातार हमलावर हैं. अब इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव की प्रतिक्रया सामने आई है. शक्ति सिंह ने कहा है कि, विपक्ष को किसी के जीवन में ताक झांक नहीं करना चाहिए.

विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए

आज सोमवार (26 मई) को एक बयान जारी करते हुए शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि, लालू प्रसाद की पहचान सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सौहार्द के साथ-साथ सामाजिक क्रांति के नायक के रूप में है. वह अपने कर्तव्य से, अपनी विचारधारा से कभी भी एक इंच भी पीछे नहीं हटे, जब भी जरूरत आन पड़ती है, उच्च मानक स्थापित करते हैं. वह ऐसी लकीर खींचते हैं कि लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. अपने और पराए का भेद मिटा देते हैं. यह साहस केवल वही व्यक्ति दिखा सकता है, जिसको आईडियोलॉजी में विश्वास है, जो अपने विचारों का प्रति प्रतिबद्ध है.

मुंह छुपाने के लिए नहीं मिलेगी जगह

राज प्रवक्ता ने कहा कि, मैं देख रहा हूं कि निजी जीवन पर कई टिप्पणियां आ रही है और कुछ संस्थाने इस पर अपनी भूमिका अदा कर रही है। मैं नहीं चाहता कि किसी के निजी जीवन पर कोई टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि, आंकड़े इतने है कि जब बोलना शुरू किया जाएगा तो मुंह छुपाने की जगह नहीं मिलेगी. कोई व्यक्ति जो अपनी उम्र को प्राप्त कर लेता है, वह एडल्ट हो जाता है तो उसे निजी जीवन में निर्णय लेने का अधिकार हो जाता है. गुण दोष के आधार पर वह निर्णय लेता है. लेकिन जहां पर सामाजिक संघर्ष कमजोर होते दिखता है, शीर्ष नेतृत्व उस पर निर्णय लेता है.

इसलिए मैं यह बात बहुत ईमानदारी पूर्वक कह देना चाहता हूं कि लालू प्रसाद के उच्च मानक भरे निर्णय के बाबत कोई अगर इस तरह की टिप्पणी कर रहा है तो मैं एक बार खबरदार कर देना चाहता हूं. अगर हम लोगों ने परेशान शुरू किया तो कुछ लोग मुंह नहीं दिखा पाएंगे. इसलिए इससे बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव के लिए यह पीड़ादायक रहा होगा’, BJP के इस बड़े नेता ने राजद सुप्रीमो के लिए दिखाई हमदर्दी, कहा- किसी भी पिता को अपने बेटे को….