RK Swami Limited IPO Open: आरके स्वामी लिमिटेड का आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है. खुदरा निवेशक 6 मार्च तक इस आईपीओ में बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 12 मार्च को लिस्ट होंगे.

कंपनी IPO के जरिए ₹423.56 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 173 करोड़ रुपये के 6,006,944 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 250.56 करोड़ रुपये के 8,700,000 शेयर बेचेंगे.

अधिकतम 650 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे (RK Swami Limited IPO Open)

RK Swami ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹270-₹288 तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 50 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यदि आप आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹288 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,400 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 650 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक ₹187,200 खर्च करने होंगे.

ग्रे मार्केट में आरके स्वामी लिमिटेड का प्रीमियम 19.1%

आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 19.1% यानी ₹55 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे. ऐसे में ₹288 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक इसकी लिस्टिंग ₹343 पर हो सकती है. हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है, किसी शेयर की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से काफी अलग होती है.