उन्नाव. उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कम से कम 26 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और तीन यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक, बस बिहार के छपरा से आ रही थी और दिल्ली की ओर जा रही थी. हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे. माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके चलते वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा था और बड़ा हादसा हो गया.

उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को प्राइवेट बस पलटने से दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. शहर के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुरामपुर के निकट एक निजी कंपनी की स्लीपर बस छपरा बिहार से दिल्ली जा रही थी. बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बीच में लगी सेंट्रल जाली को तोड़ती हुई विपरीत दिशा में पहुंचकर किनारे की एल्मुनियम वैरकेटिंग तोड़कर गहरी खाई में उतर गई. इस भयावह हादसे के वक्त बस में 100 से अधिक लोग बस में सवार थे. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रक और DCM में जोरदार भिड़ंत, ट्रक चालक की इलाज के दौरान हुई मौत

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा कर्मियों की टीम व पुलिसकर्मियों की सहायता से रेस्क्यू कर घायल हुए 26 लोगों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती करवाया गया. जिनमें से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. घायलों में तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. जिसके बाद यूपीडा कर्मियों ने तीन क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे करवाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक