बरेली. बरेली के अहलादपुर चौकी के पास मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी लोगों की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है. बताया जा है कि यह सभी एक दरगाह पर नमाज अदा करने उत्तराखंड से बरेली आ रहे थे.

मृतकों की पहचान मोहम्मद सगीर, मुजम्मिल, मोहम्मद ताहिर, इमरान खान और मोहम्मद फरीद के रूप में हुई है. वे उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे. लोगों के मुताबिक, कार का एक टायर फट गया, जिसके चलते ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा टकराया. पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – ROAD ACCIDENT : तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल, 11 की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के रामनगर से स्विफ्ट गाड़ी नंबर UK 04 P 7788 में पांच युवक हरदोई स्थित एक दरगाह में जियारत करने जा रहे थे, तभी दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर  दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.