गुना. शहर में दिन दहाड़े एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चेन लूटने का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो लुटेरे सुनसान गली में महिला के घर के सामने ही चेन छीन कर भाग खड़े हुए. लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों का सुराग लगा रही है. वहीं शहर की बीच गली में इस तरह की वारदात से लोग खासकर बुजुर्ग महिलाओं में भय का माहौल है.

वारदात सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौधरन कॉलोनी की

लूट की वारदात सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौधरन कॉलोनी की है. 75 वर्षीय महिला लाली जैन मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार आए और सड़क के बीच अड़ाकर खड़े हो गए. जैसे ही महिला करीब पहुंची बाइक के पीछे बैठे युवक ने गले से चेन छीन कर फरार हो गए. गले से चेन छीनते ही महिला चिल्लाते हुए बाइक सवार लुटेरों के पीछे कुछ दूर तक दौड़ी. तब तक लुटेरे युवक तेज रफ्तार से आंखों के सामने से ओझल हो गए.

पीडि़त महिला भिंड की रहने वाली

बताया जाता है कि लूट की शिकार महिला लाली जैन एक माह पहले ही भिंड से अपने रिश्तेदार चौधरन कॉलोनी निवासी राजकुमार, प्रदीप जैन के यहां आई हुई हैं. वे रिश्ते में उनकी बुआ लगती है. लूटे गए चेन का वजन डेढ़ तोला और कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है. पीडि़त महिला ने रिश्तेदारों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर लूट की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस ने लूट की धारा के तहत अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें