सत्यपाल राजपूत, रायपुर। डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्रदेश के गरीब मरीज लुटे जा रहे हैं. डॉक्टर कोरे कागज में लिखकर बाहर से दवा, ग्लब्स और सर्जिकल किट मंगा रहे हैं. डायलिसिस के लिए पहुंचे मरीजों को ज्यादा टारगेट किया जा रहा है. डॉक्टर हॉस्पिटल में दवा, ग्लब्स, सर्जिकल किट खत्म होने का हवाला दिया जा रहा है. डायलिसिस विभाग ठेके में बायोमेड द्वारा संचालित है.
मरीजों के परिजनों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि जब चाहे तब कोरे कागज में डॉक्टर लिखकर दवा अन्य सीमान बाहर से मंगाते हैं. पूछने पर कहते हैं कि हॉस्पिटल में दवा, ग्ल्ब्स नहीं इसलिए बाहर से लेकर खरीद कर आने के लिए कहते हैं. इसकी शिकायत प्रबंधन से किए है. हमारे पास इतना पैसा होता तो प्रायवेट हॉस्पिटल में कराते यहां क्यों आते. आयुष्मान एवं अन्य कार्ड से इलाज होने की बात कहते हैं और पूरा सामान बाहर से मंगाते हैं.
दरअसल ये रैकेट पहले से चलता आ रहा है. कमीशन के चक्कर में गरीबों को लुटा जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब मरीजों ने प्रबंधन से शिकायत किए. आस-पास के मेडिकल स्टोर संचालकों से बातचीत करने पर बताया कि मरीज आते हैं, हमें बताते है कि सामान हॉस्पिटल में नहीं है. जो दवा लिखा होता उसे देते हैं.
इस मामले में अधीक्षक शिप्रा शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. आखिर ऐसे क्यों कर रहे हैं, किसके कहने पर कर रहे हैं स्पष्टीकरण मांग कर आगे कार्रवाई की जाएगी. बाहर से सामान नहीं मांगना होता है ये सभी हॉस्पिटल से मिलता है.
डीकेएस हॉस्पिटल के रजिस्ट्रार ने बताया कि ठेके में बायोमेड द्वारा डायलिसिसि विभाग संचालित हो रहा है. शिकायत मिली है, पर्ची भी परिजनों ने जमा किए हैं. स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.