रायपुर. रक्सौल से हैदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को सोमवार रात सवा 11 बजे लुटेरों ने दुर्ग के आउटर में चेन खींचकर रोका और तीन बोगियों की 6 महिलाओं और 1 पुरुष से बैग और जेवर लूट लिए. बदमाशों ने ट्रेन के एस-1, एस-4 और महिला कोच को निशाना बनाया.
देर रात हुई इस घटना के बाद रेलवे के महकमें में हड़कंप मचा हुआ है और आरपीएफ अधिकारियों की निंद इस अज्ञात गैंग ने उड़ा दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यात्री इसकी रिपोर्ट अपने गंतव्य स्थान जाकर दर्ज कराएंगे. जानकारी के मुताबिक ट्रेन 10 घंटे लेट थी और रात करीब 10 बजे रायपुर से रवाना हुई. एक घंटे बाद दुर्ग स्टेशन से छूटकर रसमड़ा क्रॉस हुई और यहां से एक किमी आगे बदमाशों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी. इसके बाद करीब आधा दर्जन लुटेरों ने तीन बोगियों पर धावा बोला, जो महिला जागती मिलीं, उनके बैग और जेवर छीने.
10-12 मिनट में लूटपाट करके लुटेरे अंधेरे में गुम हो गए. कुछ यात्रियों ने नागपुर आरपीएफ को बताया कि महिलाओं के साथ-साथ कुछ अन्य यात्रियों का सामान भी लूटा गया है. नागपुर आरपीएफ ने इसकी जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है. वारदात की वजह से रायपुर से रात 10 बजे के बाद रवाना हुई ट्रेनों में मंगलवार को आरपीएफ के विशेष दस्ते भेजे जा रहे हैं. रेलवे पुलिस को शक है कि लुटेरे रायपुर या दुर्ग स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए होंगे.