मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। नई सराय थाना के बाजू में डकैतों ने एक सराफा व्यापारी के मकान अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये के चांदी के जेवरात सहित 25 लाख से ज्यादा की डकैती का मामला सामने आया है। थाना से सटे मकान में डकैती की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

वारदात बीती रात की है। बताया जा रहा है कि रात तकरीबन पौने एक बजे के आसपास दर्जन भर लोग व्यापारी रितेश सोनी के मकान में छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए। व्यापारी की मां के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर घर की चाबियां उनसे छीन ली। इसके साथ ही बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को कपड़े से ढ़क दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। तकरीबन पौने तीन बजे तक बदमाश मकान में रहे और घर में रखे चांदी के जेवर से भरे 4 बैग और नगदी लेकर फरार हो गए।

मिठाई के डब्बे भी ले गए

व्यापारी रितेश सोनी का मकान के बाहरी हिस्से में दुकान है। बदमाश दो घंटे तक दुकान के साथ ही मकान के एक-एक कोने की तलाशी लिए और इस दौरान रुपये-पैसों और जेवरातों के साथ ही फ्रिज में रखे मिठाई के दो डिब्बे भी साथ ले गए।

घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर डॉग स्कवायड के साथ ही आला अधिकारी भी पहुंचे। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि डकैती के तरीके से पादरी गिरोह और कंजर गिरोह पर शक है। मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए 1 टीम गठित की गई है। इसके साथ ही सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है। एसपी ने आरोपियों को जल्दी पकड़ने का दावा किया है।

थाना से सटा है मकान और दुकान

नई सराय थाना से व्यापारी रितेश सोनी का मकान सटा हुआ है। मकान के बाहर ही उनकी सराफा दुकान है। थाना के बाजू में बदमाश बेखौफ डकैती डालने पहुंचे और दो घंटे तक वारदात को अंजाम देने के बाद वो वापस लौट भी गए लेकिन पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी।

इसे भी पढ़ें ः नेहरु पर BJP के मंत्री के बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने CM शिवराज को कहा- अपने मंत्रियों को नशा करने से रोकें