Robert Vadra: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अमेठी (Amethi) से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा के लड़ने को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी। खुद कई बार रॉबर्ट वाड्रा ने भी इशारों-इशारों में अमेठी से ही चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे। हालांकि अंतिम समय में कांग्रेस (Congress) ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) को टिकट दिया है। वहीं अब अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर रॉबर्ट वाड्रा का दर्द छलका है। उन्होंने कहा है कि राजनीति की कोई भी ताकत परिवार के बीच नहीं आ सकती है।
एक फेसबुक (Facebook) पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा कि-राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकता है। हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और लोगों की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।
रॉबर्ट ने आगे लिखा कि- मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा। कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है. शर्मा को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है।
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा ने कई मौकों पर राजनीति में आने और अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। पिछले महीने वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि देश से आवाज आ रही है। लोग चाहते हैं कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं, क्योंकि मैं हमेशा देश के लोगों के बीच रहा हूं। लोग हमेशा चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र में रहूं। मैंने वहां (अमेठी) 1999 से ही चुनाव प्रचार किया है. लोग गांधी परिवार के साथ हैं क्योंकि वे राहुल और प्रियंका की कड़ी मेहनत को देख रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक