लखनऊ। लगातार बारिश की वजह से रोहिणी नदी गोरखपुर के त्रिमोहिनी घाट पर खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वहीं दूसरी ओर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 152 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4.2 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 11.5 मिमी के सापेक्ष 36 प्रतिशत है. इसी तरह प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक 180.8 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 219.2 मिमी के सापेक्ष 82 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा, स्वागत में पोस्टर-बैनर से सज गया लखनऊ…

प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल 37 टीमें तैनाती की गई हैं. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 291 नावों के साथ 126 मेडिकल टीमें लगाई गई हैं. बाढ़ के दौरान कोई परेशान न आए इसके मद्देनजर अब तक कुल 3675 ड्राई राशन किट और कुल 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : मिनहाज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पाक और कश्मीरी हैंडलर के जरिए साजिश को दे रहा था अंजाम