स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में कमाल की बल्लेबाजी की, और 387 रन का स्कोर बनाया, और ये हो सका भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी की वजह से जहां रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने न केवल शतकीय पारियां खेलकर एक बड़ी साझेदारी की बल्कि तूफानी पारी भी खेलकर एक अच्छा स्टार्ट दिया.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां 159 रन बनाए तो वहीं लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की, जो एक रिकॉर्ड है.

लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसमें सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग का एक 17 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है.

लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने जो ये साझेदारी की है वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट के लिए ये सर्वोच्च साझेदारी है.

रोहित और लोकेश राहुल ने सौरव गांगुली और वीरेंन्द्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने नवंबर 2002 में राजकोट में 196 रन की साझेदारी की थी.