स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया को करारी हार मिलने के बाद रोहित की कप्तानी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में रोहित का बोझ कम करने के लिए बीसीसीआई टेस्ट टीम के लिए नया कप्तान चुन सकती है. कप्तानी की रेस में भारत के 3 यंग खिलाड़ी दावेदार माने जा रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है.

बता दें कि, 14 दिसंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.ऐसे में BCCI तीन युवा खिलाड़ियों को भारत का नया टेस्ट कप्तान बना सकती है.

इनको मिल सकती है कमान

ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत को कई टेस्ट मैच अपने दम पर जिताया है. साथ ही फिल्डिंग के दौरान भी हमेशा विकेट के पीछे गेंदबाजों को सलाह देते नजर आते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत टेस्ट कप्तान बनने के तगड़े दावेदार हैं. 25 साल के ऋषभ पंत युवा हैं और लंबे समय तक भारत की टेस्ट कप्तानी कर सकते हैं.

शुभमन गिल

वहीं टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. 23 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब ज्यादा नहीं बचा है, ऐसे में 23 साल के शुभमन गिल को ओपनिंग के साथ भारत के टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं और कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के टैलेंटेड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 28 साल के श्रेयस अय्यर अब भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं और उनका खेल के इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड भी जबरदस्त है. अगर श्रेयस अय्यर भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनाए जाते हैं, तो टीम को इससे बहुत फायदा होगा.