स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच जो कि वेलिंगटन में खेला गया, टीम इंडिया को करारी और बड़ी शिकस्त मिली, इस मैच में भारतीय टीम चारो खाने चित हो गई, पहले गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाया, और फिर बल्लेबाजों ने तो पूरी की पूरी रही सही कसर ही निकाल दी।आलम ये रहा कि टीम इंडिया को मैच में 80 रन की करारी शिकस्त मिली।मैच में हार के बाद मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी खुलकर बात की, और हार की असली वजह भी बताई।

कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले ही टी-20 मैच में हार निराशाजनक रहा, रोहित ने कहा मैच में हार की असली वजह हमारी टीम के बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारियां नहीं हो सकीं, जिसके चलते मैच में हार का सामना करना पड़ा, कप्तान रोहित आगे कहते हैं कि ये मैच मुश्किल जरूर था, लेकिन 200 का टारगेट हम पहले भी चेज कर चुके हैं, लेकिन आप जब बड़े टारगेट को चेज कर रहे होते हैं तो आपको बड़ी और अच्छी साझेदारियां करनी होती है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर बड़े टारगेट को भेद पाना आसान नहीं होता, तब मैच में मुश्किल हो जाता है, हमारे साथ भी सीरीज के पहले टी-20 में ठीक ऐसा ही हुआ है, मैच में हमारी टीम के बल्लेबाज जरूरी साझेदारी नहीं कर सके, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इतना ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा ने विरोधी टीम के शानदार खेल के लिए उनकी खुलकर तारीफ भी की, साथ ही अपनी टीम के लिए ये भी कहा कि अगर आगे के मैच में जीत हासिल करना है तो इस मैच से हमें सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।