हेमंत शर्मा,रायपुर. जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राज्य में प्रदर्शनों का दौर भी बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में नियमितीकरण की मांग को लकेर अनियमित कर्मचारियों ने  प्रदर्शन किया है.

कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए आज विधानसभा कूच करने का प्रयास किया,लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया. जिसके कारण कर्मचारियों ने सप्रे शाला मैदान के पास ही प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस ने दिया समर्थन

कर्मचारियों ने साफ कहा है कि सरकार जब तक हमें नियमित नहीं करता तब तक आंदोलन जारी रहेगा और इसका बदला हम चुनाव लेंगे. बता दें की इस प्रदर्श को कांग्रेन ने भी अपना सर्मथन दिया है और कर्मचारियों को मांगों को जायज ठहराया है. जिसके लिए प्रदर्शन स्थल पर नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा और विधायक मोहन मर्काम पहुंचे.

शासन तक पहुंचायेंगे मांग..

इधर मामले को लेकर कर्मचारी लगातार यह मांग कर रहे थे,प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी ही ज्ञापन ले. जिसके मद्देनजर रायपुर कलेक्टर ओ.पी चौधरी ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लिया है. कलेक्टर ने कहा है कि इनकी मांगो को शासन स्तर तक पहुँचाया जाएगा. इस दौरान अनियमित कर्मचारियों ने सरकार को 5 दिन की मोहलत दी है और कहा है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो,प्रदेश भर के जिलों में काली पट्टी बांधकर हम प्रदर्शन करेंगे .

बता दें कि प्रदेश भर में अनियमित कर्मचारियों की संख्या 2 लाख के आस-पास है. जिनकी प्रमुख मांग नियमितीकरण ही है. आपको बता दें कि इसके पहले भी इन कर्मचारियों ने 16 जून को रैली निकालकर अपनाी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था.

ज्ञात हो कि वर्तमान में लगभग पौने दो लाख अनियमित कर्मचारी-अधिकारी कार्यरत हैं, जो राज्य सरकार कि प्रशासनिक व्यवस्था में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन वह नियमित कर्मचारियों से आधी से भी कम तनख्वाह में ही काम कर रहे हैं.