अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (former CM Kamal Nath) के बीच सवाल पूछने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री ने आज फिर सवाल पूछते हुए कहा कि कमलनाथ ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई. वल्लभ भवन में बैठकर कमीशन वसूलने का पाप किया था. झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है. पूरी इनकी सरकार सरकार झूठ के बुनियाद पर थी. अब फिर आसमान के तारे तोड़ कर लाएंगे, पता नहीं कौन कौन से वादे किए जाएँगे. मैं कमलनाथ से सवाल करता हूँ कि बीज परीक्षण की सुविधा निशुल्क दी जाएगी. सिंचाई के अनुदान की राशि भी बढ़ाई जाएगी. सवा साल में ऐसा कुछ भी होता हुआ नज़र नहीं आया. आपने सिर्फ़ झूठ बोला और उसके अलावा कुछ भी नहीं किया.

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से किया सवाल

कृषि स्टार्टअप योजना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ (former CM Kamal Nath) ने सीएम शिवराज से सवाल किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता। शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं. आपकी विकास यात्रा में जनता इन घोषणाओं का हिसाब मांग रही है. कहीं काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, कहीं किसान कपड़े उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं पंचायत भवनों के ऊपर ताला डाल दिया जा रहा है, तो कहीं फर्जी विकास का रथ भ्रष्टाचार वाली सड़कों के अंदर धंस जा रहा है.

फिर भी आप जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे है. आपसे मेरा सवाल है. आपने घोषणा की थी कि 100 करोड़ रुपए के “मध्य प्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष” की स्थापना की जाएगी. कृषि उद्यमियों को इस कोष का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र में आधुनिक उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जनता को बताइए कहां है यह कोष और कहां है वह आमंत्रण? जवाब दो शिवराज जी.

चुनावी साल में नेताओं की बल्ले-बल्ले! MP में निगम मंडलों की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज, आज अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे सीएम, नाम हो सकते हैं फाइनल

कई जिलों में नवाचार किया जा रहा है- सीएम

सीएम शिवराज ने विकास यात्रा को लेकर कहा कि प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा चल रही है. लोकार्पण, भूमिपूजन किया जा रहा है. जनसेवा का महायज्ञ चल रहा है. कई जिलों में नवाचार किया जा रहा है. गुना में विकास की दीवार हर पंचायत बनाई जा रही है. मंडला में ई-पुस्तकालय और राजगढ़ में हितग्राहियों को जनाधिकार पत्र जारी दिया जा रहा है. सीहोर सुरक्षित सीहोर अभियान चल रहा है. श्योपुर में वन की रक्षा के लिए कुल्हाड़ी त्यागों अभियान चल रहा है. झाबुआ में पोषण कार्ड दिया जा रहा है.

MP Election 2023: कांग्रेस ने कमलनाथ को बताया ‘अवश्यंभावी’ मुख्यमंत्री, BJP ने कहा- ‘भावी CM’ शब्द पर एतराज जताया तो ‘अवश्यंभावी’ ले आए, मुझे मुख्यमंत्री कहो की बनी स्थिति

सीएम चेहरे पर शिवराज बोले- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

सज्जन सिंह वर्मा और अवश्यंभावी मुख्यमंत्री के ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. ये कह रहे हैं, लेकिन मन बहलाने को ख्याल अच्छा है कमलनाथ जी. आपके खुद के दल के नेता कह रहे हैं कि अभी CM का चेहरा तय नहीं है. जनता भी यही कह रही है कि अब कांग्रेस की सरकार नहीं आना तय है. ये भावी अवश्यंभावी संभवी असल में यही कांग्रेस की असली हालात है. आज देश के कई नहीं बल्कि अनेक राज्यों में इनका कोई अस्तित्व नहीं है. सज्जन सिंह वर्मा और कई अन्य नेता ऐसा बयान देते हैं. हाथ में कुछ नहीं है और लट्ठ चलाने का काम कर रहे हैं. इसी से कांग्रेस की असली हालात जानें जा सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus