प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर से निकली समता एक्सप्रेस में गोंदिया की सीआईबी और आरपीएफ की ज्वाईंट टीम ने 31 किलो गांजा बरामद किया है. गांजे की मात्रा ज्यादा नहीं है, लेकिन इसे रखे जाने का तरीका बेहद अलग था. सूत्र बताते है आरपीएफ को सूचना मिली थी कि समता एक्सप्रेस में गांजा सप्लाई हो रहा है. इसी इनपुट के आधार पर नागपुर रेल मंडल की आरपीएक टीम पाना-पेंचिस लेकर ट्रेन के अंदर पहुंची.

काफी तलाशी लेने के बाद उन्हें बाथरूम में गांजा का कुछ सुराग मिला. जब बाथरूम की छत को खोला गया तो उसमें से गांजे के 15 पैकेट बरामद किए गए. गांजे की कुल कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है.

नागपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

सीनियर डीएससी नागपुर के नेतृत्व में बनी SI मयंक मिश्रा,  (आरपीएफ/गोंदिया बल सदस्यों के साथ एवं SI/CIB/G  एंड टीम के साथ गाड़ी संख्या 12807 में दुर्ग से नागपुर के मध्य गाजा की चेकिंग कर रहे थे. गहन चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी के S-9 कोच के दोनों टॉयलेट की छत के ऊपर छुपाकर सघन सेलो टैपिंग किया हुआ 15 पैकेट गांजा जैसा पदार्थ रखा होना पाया. उक्त पैकेट के संबंध में मौजूद सभी यात्रियों से पूछताछ किया गया. लेकिन किसी का मालिकाना हक अथवा जानकारी में नहीं होना पाया गया. उक्त लावारिस सभी पैकेटो को गोंदिया स्टेशन आने पर प्रभारी निरीक्षक गोंदिया की उपस्थिति में उक्त सभी पैकेटो की प्रॉपर रिकॉर्डिंग करते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में रेसुब पोस्ट गोंदिया लाया गया. NDPS एक्ट के तहत उचित कार्यवाही कर अग्रिम क़ानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया है.