रायपुर. जांजगीर से रायपुर आ रहे एक दंपत्ति ने लिंक एक्सप्रेस में कल ट्रेन में ही 2 लाख रुपए छोड़ दिए.

शशि कपूर उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ गाड़ी संख्या 18517 द्वारा जांजगीर से रायपुर तक यात्रा कर रायपुर पहुंचे. अपनी पत्नी के साथ वह रायपुर उतरकर टैक्सी में बैठकर घर की ओर रवाना हुए रास्ते में उसे याद आया कि उनकी पत्नी का लेडीज पर्स ट्रेन में ही छूट गया है. इसमें सबसे अहम बात ये है कि  जो पर्स ट्रेन में छुटा है उसमें दो लाख रुपए नगद थे. ट्रेन में मौजूद यात्री ने वो पर्स आरपीएफ के आरक्षक अखिलेश कुमार को सौंप दिया. वे उस बैग को लेकर आरपीएफ पोस्ट रायपुर पहुंचकर टीआई दीवाकर मिश्रा को दे दिया. बैंग की जांच में पता चला कि बैग में 2 लाख रुपए नगद है. थोड़ी देर में वहां वह यात्री भी पहुंच गए जिसका वह बैग था.

आरपीएफ ने उक्त यात्री की पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद उन्हें वो बैग सकुश लौटा दिया, जिससे यात्री की आंखे भर आई. यात्री ने कहा कि ये पैसे उनकी वर्षों की मेहनत की कमाई के है और घर में बड़े भाई का देहांत होने के बाद वे इन पैसों से घर में कार्यक्रम करने के लिए पैसे जांजगीर से रायपुर ला रहे थे, जो हड़बड़ट में ट्रेन में ही छुट गए. आरपीएफ अधिकारी अब उस आरक्षक को सम्मान करने की तैयारी कर रहा है जिसने यात्री को 2 लाख रुपए के इस नगदी वाले बैग को सकुशल लौटाने में यात्री की मदद की.