शब्बीर अहमद, भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ( RSS chief Mohan Bhagwat) एमपी के चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। संघ चालक आज उज्जैन पहुंचेंगे। मोहन भागवत संगठन की नियमित बैठकों के साथ ही अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। दौरे के दौरान संघ प्रमुख कई महत्वपूर्ण बैठक मे शामिल होंगे। साथ ही भागवत संघ परिवार के संगठन ‘विद्या भारती’ के क्षेत्रीय कार्यालय ‘विक्रमादित्य भवन’ का उज्जैन में 22 फरवरी को लोकार्पण करेंगे।
संघ प्रमुख इस्कॉन मंदिर परिसर में ठहरेंगे। प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। साथ ही संघ के वार्षिक कार्यों की समीक्षा करेंगे। इन चार दिनों मेंं संगठन के काम और उसके भविष्य पर भी मंथन होगा। संघ द्वारा संगठन का विस्तार और शाखा को लेकर भी बैठक में चर्चाएं होंगी।
इसे भी पढ़ेः इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण आज, पीएम मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे लोकार्पण
भागवत संघ के मालवा प्रांत (पश्चिमी मध्यप्रदेश का इंदौर-उज्जैन संभाग) के सालाना दौरे के तहत उज्जैन पहुंचेंगे और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा संघ की नियमित बैठकों में क्षेत्रीय प्रचारकों तथा स्वयंसेवकों के साथ शामिल होंगे। इन बैठकों में कोविड-19 के कारण प्रभावित संघ शाखाओं को मजबूत करना, सामाजिक समरसता व एकात्मता, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन आदि विषयों पर संवाद किया जाएगा। इसके साथ ही, मालवा प्रांत में संघ के विस्तार की तीन वर्षीय कार्य योजना पर चर्चा होगी। भागवत संघ परिवार के संगठन ‘विद्या भारती’ के क्षेत्रीय कार्यालय ‘विक्रमादित्य भवन’ का उज्जैन में 22 फरवरी को लोकार्पण करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक