नई दिल्ली। ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने वाली आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट RTGS) सेवा शनिवार को मध्य रात्रि से 24 घंट के लिए बंद हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी है. सुविधा बंद करने का कारण इसके डिजास्टर रिकवरी समय को और बेहतर बनाना है. वहीं इस दौरान दो लाख रुपए तक के लेन-देन के लिए उपयोग होने वाला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) सेवा चालू रहेगी.

इसे भी पढ़े-चुनाव प्रचार पर रोक लगाने पर भड़कीं ममता बनर्जी, आयोग के खिलाफ देंगी धरना 

इसे भी पढ़ें: पहले ही मैच में संजू सैमसन का कमाल, IPL में बतौर कप्तान ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

बता दें कि आरटीजीएस की सेवा दो लाख रुपए से ज्यादा राशि भेजने के लिए उपयोग की जाती है.

रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि 17 अप्रैल 2021 को कारोबार की समाप्ति के बाद आरटीजीएस प्रणाली की क्षमता को बेहतर बनाने तथा ‘ डिजास्टर रिकवरी’ समय को और बेहतर बनाने के लिए आरटीजीएस को तकनीकी रूप से उन्नत किया जाएगा.  आरटीजीएस सेवा 18 अप्रैल 2021, को 00:00 बजे (शनिवार रात) से 14 बजे (रविवार दोपहर 2 बजे तक) तक उपलब्ध नहीं होगी.

इसे भी पढ़े- अच्छी खबर: कोविड-19 हॉस्पिटल में खाली बिस्तरों की जानकारी देने पोर्टल लॉन्च, जानें कहां कितने खाली बेड ?

आरबीआई ने कहा कि सदस्य बैंक अपने ग्राहकों को इसके अनुसार अपने भुगतान संचालन की योजना के लिए सूचित कर सकते हैं. आरटीजीएस सुविधा पिछले साल 14 दिसंबर से 24 घंटे उपलब्ध है. भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां यह सुविधा 24 घंटे काम करती है.

इसे भी पढ़ें: ‘आखिरी गेंद’ पर मैच हार गए राजस्थान के रॉयल्स, संजू सैमसन का शतकीय ‘संघर्ष’ हुआ फेल

Supreme Court Rejects Waseem Rizvi’s Plea Seeking Removal of 26 Quran Verses