कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में ऐसा क्या हो गया कि ग्वालियर आरटीओ एचके सिंह अपना आपा खो बैठे। उसने ऑटो रिक्शा यूनियन के महासचिव रमेश सविता से हाथापाई कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। रमेश ने मामले की शिकायत थाने में भी की है।
दरअसल यह वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, जिसमें दिख रहा है कि आरटीओ एचके सिंह और रमेश सविता के बीच कहासुनी हो रही है। यूनियन का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा ऑटो रिक्शा के परमिट ना दिए जाने को लेकर RTO से चर्चा करने पहुंचा था, लेकिन इस दौरान बहस शुरू हुई और अचानक आरटीओ एचके सिंह ने रमेश के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसे लेकर यूनियन के लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। RTO भी तत्काल मौके से गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए, वहीं रमेश ने मारपीट को लेकर शिकायत सिरोल थाने में की है, जहां पुलिस ने जांच के बाद FIR की बात कही हैं।
गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद परिवहन विभाग में जबरदस्त हलचल है। आरटीओ एचके सिंह इस घटना के बाद चूप्पी साधे हुए हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश का परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में ही है ऐसे में आयुक्त के संज्ञान में भी यह घटना आई है। लिहाजा वायरल वीडियो की जांच कराई जा सकती है। लल्लूराम डॉट काम वायरल वीडियो की पुष्टि नगीं करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक