नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले एक पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंप कर्मचारी और ग्राहकों के बीच मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पेट्रोल पंप कर्मी एक महिला के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं और अन्य लोग भी महिला के साथ झाड़ू से मारपीट कर रहे हैं.

गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके में एनएच 9 पर पड़ने वाले एक पेट्रोल पंप पर जमकर मारपीट हुई. यह घटना विजयनगर इलाके में बाईपास स्थित जय पेट्रोल पंप की है. सोमवार शाम पेट्रोल पंप कर्मचारी और ग्राहकों के बीच मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार शाम का है, जहां पेट्रोल पंप पर ही स्थित सीएनजी की मशीन अभी लगी है. सीएनजी भरवाने के लिए एक कार आकर रूकी. कार गलती से ऑटो वाली लाइन में लग गई.

बताते चलें कि इस पेट्रोल पंप पर एक तरफ ऑटो गैस भरवाते हैं और दूसरी तरफ कार और बड़ी गाड़ियां. कार सवार गलती से ऑटो वाली लाइन में आ गया, जिसके बाद कार सवार और पेट्रोल पंप कर्मियों में बहस होने लगी. बहस बढ़ने पर नौबत मारपीट तक आ गई और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. वहीं खड़े किसी अन्य ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है.

इसे भी पढ़ें – डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश के साथ हुई थी मारपीट, अब 48 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो मामला पेट्रोल पंप कर्मी और सीएनजी भरवाने आए ग्राहक के बीच मारपीट का पाया गया. पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की तरफ से अभी शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक