यशवंत साहू, दुर्ग। भिलाई के कैंप क्षेत्र में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे को लेकर बवाल मच गया है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्षद और एमआईसी मेंबर पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि जीत की खुशी में देशद्रोही नारे लगाए गए हैं. इसे लेकर थाने में भाजपाईयों का हंगामा जारी है.

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि एमआईसी बनने की खुशी रैली निकालकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए हैं. भाजपा कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के लोगों ने छावनी थाने का घेराव किया है.

BJP पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि हिंदू रक्षा वाहिनी को शिकायत मिली कि समीपस्थ वार्ड संत रविदास नगर में में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए हैं, जिसको वार्ड के लोगों ने सुना है. कार्रवाई नहीं होने पर आने वाले समय में हंगामा उग्र हो सकता है.

वहीं इस आरोप पर कांग्रेस पार्षद और एमआईसी मेंबर मन्नान गफ्फार खान व इंजीनियर सलमान का कहना है कि जुलूस शांतिपूर्ण निकाला गया. किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हुआ. भाजपाई बेवजह आरोप लगा रहे हैं. अगर आरोप सिद्ध कर दिए तो हम दोनों पार्षद पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

मन्नान और सलमान ने भाजपा पार्षद पीयूष से पूछा है कि क्या आरोप सिद्ध नहीं कर पाए तो वे इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ेंगे?. मन्नान और सलमान ने कहा कि भाजपाइयों के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए बेवजह आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

भिलाई मिनी इंडिया है. सभी धर्म-प्रांत के लोग निवासरत हैं, जिसका सौहाद्र वातावरण को खराब करने की कोशिश भाजपाई कर रहे हैं. भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा और पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी का कहना है कि मछली मार्केट वाले इलाके में लोगों ने जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का जिक्र सुना है. इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए, ताकि नारे लगाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला