पटना। बिहार की राजधानी पटना में सियासी तापमान चरम पर है. मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल ने बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. बवाल बढ़ने पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है, जिसमें पुलिस समेत कई मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं.
विभिन्न मुद्दे को लेकर राजद ने बिहार विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया था. इसके लिए तेजस्वी यादव और आरजेडी के कार्यकर्ता पटना के जेपी गोलंबर पर पहुंचे थे. यहां से विधानसभा जाने की तैयारी थी. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से परमिशन नहीं मिली. इसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने हुडिंग शरू कर दी. इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस उपद्रव पर पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज की वहीं दूसरी ओर से पत्थरबाजी भी हुई है.
पुलिस समेत कई मीडियाकर्मियों को भी आई चोट
मिली जानकारी के पत्थरबाजी इस घटना में पुलिस समेत कई मीडियाकर्मियों को भी चोट आई हैं. आरजेडी कार्यकर्ताओं के इस बवाल के जवाब में पुलिस ने भी जमकर लाठियां बरसाईं साथ ही पानी के छींटे की भी बौछार की. आरजेडी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हथापाई भी हुई है.
बता दें कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर आरजेडी के विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. आरजेडी विधायकों के इस विरोध-प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी पहुंचे. प्रदशनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. वहीं राजद के विधानसभा घेराव से पहले राजद के कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे थे. कार्यकर्ता बैनर पोस्टर और रंग पेंट करवाकर पहुंचे थे.
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें