लखनऊ. यूपी समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच महामुकाबला है. इस बीच ईवीएम विवाद को देखते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस और नोएडा में धारा 144 लागू कर दिया है. सभी से अपील की गई है कि वो प्रशासन की ओर से जारी आदेशों का पालन करें. ताकि कोई व्यावधान उत्पन्न न हो. यूपी में शुरूआती रुझानों में भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर है. पल-पल में दोनों तेजी के साथ आगे-पीछे हो रही है. भाजपा 188, सपा 145, बसपा 8 कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीट से आगे चल रही है.

बता दें कि दो दिन पहले अचानक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक मशीनरी पर मतगणना को लेकर धांधली का आरोप लगाया गया था. सपा प्रमुख ने इसको लेकर ट्वीट भी किया था. अपने ट्विट में उन्होंने लिखा था कि वाराणसी में EVM पकड़ी गई. उन्होंने कहा था कि ईवीएम में गड़बड़ी का मामला कई जिलों से मिल रही हैं. उसके बाद से सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने ईवीएम स्ट्रांग रूम पर खुद की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव मतगणनाः 1 घंटे बाद पांचों राज्यों में कहां किसकी बढ़त, शुरुआती रुझानों में यूपी में बीजेपी से आगे चल रही सपा…

मैनपुरी में तो सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार किया था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी हार रही है. लिहाजा इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा जा रहा है. अखिलेश यादव के आरोपों के बाद सपा कार्यकर्ता स्ट्रांगरूम पर जमा हो गए थे.