बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का नया गाना ‘मधुबन में राधिका’ कुछ दिनों पहले लांच हुआ है. बोल्ड अदाकारा सनी ने इस गाने में डांस किया है. इस बीच सनी का नया गाना मधुबन विवादों में आ गया है. मथुरा के पुजारी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. मथुरा के पुजारियों की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस गाने पर रोक न लगने की स्थिति में उन्होंने कोर्ट में इसके खिलाफ अपील की धमकी दी है.

मथुरा के पुजारियों ने मधुबन गाने में सनी लियोन के द्वारा किए गए डांस की वजह से धार्मिक भावना आहत होने का आरोप लगाया है. वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने कहा है कि अगर सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है और इस गाने पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम अदालत जाएंगे. मथुरा के पुजारियों ने सनी लियोन से इस गाने और उनकी डांस पर माफी मांगने का फरमान सुनाया है. मथुरा के पुजारियों का कहना है कि जबतक वह अपने गाने को वापस नहीं लेती है और लोगों से माफ़ी नहीं मांगती है तो उसे भारत में नहीं रहने देना चाहिए.

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के महेश पाठक ने भी सनी लियोन के वीडियो पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि इस गाने को आपत्तिजनक तरीके से पेश कर ब्रजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. गाने के बोल पर यूजर्स नाराज बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के इस गाने को यूजर्स आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस गाने में राधा और राधिका के नाम पर जिस तरह से सनी डांस कर रही वो आपत्तिजनक है. इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.

इसे भी पढ़ें – Video: सनी लियोन का स्टिंग ऑपरेशन, देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए क्या कहा…

बता दें कि सनी लियोन ने 22 दिसंबर को मधुबन गाने की म्यूजिक वीडियो रिलीज होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी. यह गाना सारेगामा म्यूजिक ने रिलीज किया है. इस गाने के टाइटल ट्रैक कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाए हैं. सनी लियोन ने इस गाने में डांस किया है, जिसे बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश उस्ताद ने निर्देशित किया है. इस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर के लिए गाया था.

Read more – Biggest Cash Seizure In History; DGGI Seizes Rs 177 Crore