रायपुर. छत्तीसगढ सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में रन फॉर सीजी प्राइड का आयोजन किया गया, रायपुर के भगत सिंह चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 7:00 बजे से मौजूद रहे, जहां मुख्यमंत्री ने मंच से आम जनता को दौड़ लगाने के लिए उत्साहित किया और हरी झंडी दिखाकर रन फॉर सीजी प्राइड का शुभारंभ भी किया.
आयोजन स्थल पर लोगों के उत्साह देखते हुए मुख्यमंत्री खुद भी दौड़ लगाने लगे, मुख्यमंत्री ने आयोजन को लेकर कहा कि सिर्फ़ तीन साल में छत्तीसगढ़ विकास का नया मॉडल बना. विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल ने गुजरात मॉडल को पीछे ढकेला है, कोरोना संकट के बावजूद छत्तीसगढ़ में सभी का विकास हुआ है.
छत्तीसगढ़ पिछले तीन साल से स्वच्छतम प्रदेश का पुरस्कार ले रहा है. छत्तीसगढ़ 67 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है. इस आयोजन में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया, “बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के” तहत हमारी सरकार को 3 साल पूरे हुए, हमने कार्ययोजना बनाकर विपरीत परिस्थितियों में भी काम किया है जिसकी वजह से हर छत्तीसगढ़िया खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
मैं शुभकामनाएं देता हूं कि बेहतर समन्वय और भाईचारे से ही हम बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर पाए, हम अपने पूर्वजों के सपनों को साकार कर रहे हैं, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आगामी 17 दिसंबर को नई सरकार के गठन को तीन साल पूरे हो रहे हैं. इन तीन वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर और संस्कृति की समृद्धि की दिशा में नई पहल कर राज्य सरकार ने एक नया छत्तीसगढ़ मॉडल देश-दुनिया के सामने रखा है.
इससे छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई है. ऐसे मौके पर आज ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की दौड़ लगाई. “रन फॉर सीजी प्राइड” का दो वर्गों में हो रहा है आयोजन. प्रथम वर्ग 14 से 60 वर्ष आयु उम्र, और द्वितीय वर्ग 14 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक आयु उम्र के लिए निर्धारित है.“रन फॉर सीजी प्राइड” (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) के लिए रायपुर के गाँधी उद्यान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दौड़ लगाई. साथ में अन्य अतिथि भी दौड़े.