रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला चिकित्सालय, सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 10 हजार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक और खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी आज से वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इस हड़ताल से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा पर बुरा असर पड़ सकता है.

ये कर्मचारी पिछले कई वर्षो से अपनी मांगों से शासन-प्रशासन को अवगत कराया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी है.

17 जुलाई को भी राजधानी रायपुर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करके शासन को अवगत करा कर 15 दिन का समय दिया गया था फिर भी शासन की ओर से कोई पहल नही की गई. इसलिए आज फिर हड़ताल की गई है.