भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की 14 वर्षीय रुशा तांबत 26 नवंबर से 29 नवंबर तक श्रीलंका के कोलंबो में होने वाली आगामी दक्षिण एशियाई कराटे चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. कराटे गर्ल रुषा के कोच कार्तिकेय दुबे ने कहा कि रुशा पिछले चार सालों से मेरे साथ अभ्यास कर रही है. वह एक शानदार एथलीट है.

अपने चयन से उत्साहित रुशा ने कहा कि मैं अपने स्कूल के सेज इंटरनेशनल और सीएमडी संजीव अग्रवाल सर और पूरे सेज ग्रुप को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. केआईओ (कराटे इंडियन ऑर्गनाइजेशन) के मेंटर शिहान भरत सर को और अपने माता-पिता और कोच को मुझे इतना बड़ा मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.

दिग्विजय सिंह का डांसिंग वीडियो वायरलः ये दोस्ती हम नहीं तोडे़ेंगे सॉन्ग पर नाचे कांग्रेस के नेता, एमपी की यात्रा में प्रियंका वाड्रा भी परिवार के साथ शामिल होंगी

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अगर किसी को कराटे में दिलचस्पी है, तो उन्हें इस अद्भुत खेल को सीखना शुरू कर देना चाहिए. हर एथलीट का लक्ष्य स्वर्ण पदक होता है, लेकिन यह सब टूर्नामेंट पर निर्भर करता है. मैं भी स्वर्ण पर नजर रख रही हूं. अपनी सफलता का पूरा श्रेय मैं कभी नहीं लें सकती. मेरे जीवन में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने मुझे उस जगह तक पहुंचाने में मदद की, जहां मैं आज हूँ विशेष रूप से मेरे कोच (कार्तिकेय सर) और मेरे माता पिता और मेरे स्कूल का आभार है.

Exclusive: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार का वीडियो अपने अकाउंट पर किया शेयर, बाघों को लेकर जताई चिंता

इससे पहले, रुशा ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप 2022 में भाग लिया, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता. उन्होंने 2022 में 12वीं वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिपमें जो की तुर्की में आयोजित हुई थी वहा भाग लिया था. उन्होंने 63वें एनी 64वें नेशनल स्कूल गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus