स्पोर्ट्स डेस्क- दुनिया में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप का फीवर चढ़ा हुआ है, जहां देखो वहीं फीफा वर्ल्ड कप की चर्चा हो रही है, पिछले कुछ समय से लगातार फीफा वर्ल्ड कप और उसके होने वाले मुकाबलों और बेस्ट टीमों की बात होती रही, लेकिन बीते गुरुवार को इंतजार खत्म हो गया, और फुटबॉल के इस महासंग्राम की शुरुआत भी हो गई। मुकाबला मेजबान रूस और सउदी अरब के बीच था, जहां रूस अपने घरेलू फैंस के सामने शानदार आगाज करना चाहता था तो वहीं सउदी अरब अपने रिकॉर्ड को सुधारना, लेकिन यहां रूस ने जिस तरह का खेल दिखाया, उसके फैंस झूम उठे।

रूस ने 5-0 से जीता मैच
रूस को भले ही इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में मेजबान होने के नाते एंट्री मिली है, लेकिन रूस की टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है, और अपने पहले ही मैच में जिस अंदाज में शुरुआत की है, और विरोधी टीम को 5-0 से एकतरफा मुकाबले में हराया है, उसके फैंस की उम्मीदें जरूर अपनी टीम से बढ़ गई हैं।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मॉस्को के लुजिनिकी स्टेडियम में खेला गया, जहां रूस ने विरोधी टीम को मैच में एक भी मौका नहीं दिया, हलांकि शुरुआती दस मिनट में जरूर सउदी अरब ने थोड़ी आक्रामकता दिखाई, लेकिन जैसे ही रूस की टीम ने पहला गोल दागा, ठीक इसके उलट हो गया, रूस और अटैकिंग खेल दिखाने लगी, तो वहीं सउदी अरब बैकफुट पर चला गया, रूस की टीम ने मैच के 12वें मिनट में पहला गोल दागा, 43वें मिनट में दूसरा गोल दागा, 53वें में तीसरा गोल किया, चौथा गोल इंजुरी टाइम के 91वें मिनट में दागा और फिर पांचवां गोल मैच के 94 वें मिनट में दाग दिया। और इस तरह से बैक टू बैक गोल दागकर अपने पहले ही मैच को यादगार बना दिया।

सउदी अरब नहीं सुधार सका रिकॉर्ड
दरअसल वर्ल्ड कप के इतिहास में सउदी अरब ने कभी भी अपना पहला मैच नहीं जीता है, और अब एक बार फिर से फीफा वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में सउदी अरब को हार का सामना करना पड़ा।