मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतरत्न सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े हुए हैं. सचिन लॉकडाउन की वजह से प्रभावित 5000 लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं.

भारत जब भी किसी कठिनाई से गुजर रहा होता है, तब सचिन तेंदुलकर उभरकर सामने आ जाते हैं, चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ लड़ाई हो. देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं, जहां यह आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धरावी तक पहुंच गया है.

एक तरफ प्रदेश की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उद्धव ठाकरे की सरकार जूझ रही है, ऐसे में सरकार की मदद के लिए सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए दान देने की घोषणा की है, वहीं सरकार के साथ-साथ कोरोना लॉकडाउन की वजह प्रभावित गरीब परिवारों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाते हुए हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 5000 लोगों के लिए अकेले सचिन तेंदुलकर राशन मुहैया करा रहे हैं.