Sachin Tendulkar Birthday: भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज 24 अप्रैल को अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे है. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के चलते करोड़ों प्रशंसक कमाए हैं.

  इसलिए रिटायरमैंट के बाद भी सचिन जब सोशल मीडिया पर भी दिखते हैं तो उनके फैंस बेहद खुश हो जाते हैं. सचिन के लोग इतने ज्यादा फैन हैं कि उनके जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात जानने के लिए उत्साहित रहते हैं, जैसे कि उन्हें खाने में क्या पसंद हैं, या उनकी पसंदीदा गाड़ी कौन सी है. सचिन के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक बातें आज हम आपको बताएंगे…

संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर पड़ा नाम

सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर संगीतकार सचिन देव बर्मन के फैन थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम सचिन रखा.

सचिन और उनका पहला एड

सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में कई ब्रांड का एंडोर्समेंट किया है. अभी भी कई ब्रांड के साथ जुड़े हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार सचिन ने किस ब्रांड का एड किया था. आमतौर पर एक मिथ है कि सचिन ने पहली बार कपिल देव के साथ बूस्ट को एड किया था जबकि सच्चाई यह है कि सचिन ने पहली बार ‘बैंड-इड’ का एड किया था जबकि बूस्ट ने पहली बार उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

सचिन के बल्ले का वजन

बात जब बल्ले की चली तो एक और बात काफी दिनों तक सचिन के फैन्स के लिए उत्सुक्ता ले कर आती रही कि उनके बल्ले का वजन क्या था. छोटे कद के सचिन उस दौर में सबसे भारी वजन का बल्ला इस्तेमाल करते थे. औसतन या आमतौर पर बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बल्ला 1.1 किलोग्राम का होता था तो वहीं सचिन इनसे कहीं आगे थे और 1.51 किलो के बल्ले से खेलते थे. उस दौर में सचिन के बराबर अगर किसी का बल्ला वजनदार था तो वो थे साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लुजनर.

मारुति 800 थी सचिन की पहली कार

आज तो सचिन के पास एक से बढ़ कर एक कारें हैं.वह कारों के जबदस्त शौकीन हैं. पर क्या आपको मालूम है कि उनकी पहली कार कौन सी थी? ये वर्ष 1990 की बात है सचिन इंग्लैंड दौरे से अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर लौटे थे. पूरे देश में उनका नाम हो चुका था. इस दौरे से लौटते ही उन्होंने सेकेंड हैंड मारुति 800 कार खरीदी.तब उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.

मिसल पाव खाना पसंद

कुछ सालों पहले सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे वे स्वादिष्ट मिसल पाव खा रहे थे. सचिन के 25 सेकंड के वीडियो में एक कैप्शन है जिसमें लिखा है, “चाहे रविवार हो या सोमवार, मैं किसी भी दिन मिसल पाव खा सकता हूं! एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट के बारे में आपका क्या विचार है. सचिन को यही एकमात्र महाराष्ट्रीयन खाना पसंद है, तो फिर से सोचें! इससे पहले, उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उन्हें अपना वड़ा पाव कितना पसंद है. उन्होंने कहा, “मुझे अपने वड़ा पाव के साथ लाल चटनी, बहुत कम हरी चटनी और थोड़ी इमली की चटनी के साथ कॉम्बिनेशन को और बेहतर बनाने के लिए पसंद है.” जैसा कि सचिन विभिन्न व्यंजनों के लिए अपने प्यार के बारे में पोस्ट करते रहते है, हमें पता चला है कि वह सीफूड का भी मजा लेते है और कुकिंग में भी समय बिताते हैं.

सचिन का दूसरा प्यार

सचिन म्यूजिक तब से सुनते आ रहे हैं, जब उन्हें म्यूजिक की समझ तक नहीं थी.उनके पिता और दोनों बड़े भाइयों को संगीत पसंद था. इसलिए उनके घर में हमेशा रेडियो जरूर बजता था. और कुछ दिनों बाद कैसेट प्लेयर आ गया, जिसमें हर कोई अपनी पसंद के गाने सुन सकता था. सचिन के दोनों बड़े भाई गजल गायक पंकज उदास के फैन रहे हैं. सचिन के लिए भी म्यूजिक उनका दूसरा प्यार है और पहला प्यार क्रिकेट है.

कश्मीर से आया था पहला बैट सचिन का पहला बैट उनके लिए काफी स्पेशल था क्योंकि ये बैट उनकी बड़ी बहन सविता कश्मीर से उनके लिए लाई थीं. सविता एक हॉलिडे ट्रिप के लिए कश्मीर गई थीं. तब सचिन की उम्र 5 साल थी.

https://lalluram.com/sachin-tendulkar-birthday-first-meeting-of-female-cricketer-mithali-raj-and-sachin-tendulkar/

ये खबरें भी जरूर पढ़े-