स्पोर्ट्स डेस्क. भारत 22 नवंबर से अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रहा है जिस पर सबकी नजर है, टीम इंडिया इस मैच से एक नया इतिहास बनाने जा रही है.
सौरव गांगुली जब से बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं उन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैच की पहल की है, और इसके लिए पहले टीम इंडिया के कप्तान को इसके लिए मनाया और फिर बहुत ही कम समय में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी मनाया, जिसके बाद डे-नाइट टेस्ट मैच को मूर्त रूप देना संभव हो सका है.
पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस फैसले को हर जगह सपोर्ट मिल रहा है, पूर्व खिलाड़ी भी लगातार गांगुली के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं, अब सचिन तेंदुलकर ने भी गांगुली के इस फैसले का समर्थन किया है.
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रभुत्व को बरकरार रखने कि लिए कप्तान कोहली, कोच रवि शास्त्री और सौरव गांगुली को अच्छे काम को जारी रखना चाहिए, सचिन ने आगे कहा है कि भारत इस समय क्रिकेट में अच्छी स्थिति में है, मैं हर किसी का सम्मान करता हूं, लेकिन फिर भी इस समय बहुत ही कम ऐसी टीम हैं जो हमें टक्कर दे सकती हैं, अगर ये तीनों वही काम करना जारी रखते हैं, जो अभी कर रहे हैं तो जो क्रिकेट पहले ही आगे बढ़ रहा है, वो और आगे बढ़ेगा.
साथ ही सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों को खींचकर लाने के लिए पिचों का रोल अहम होने वाला है, टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए पिच अच्छी रहे.