भोपाल। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मंगलवार को अचानक देवास के खातेगांव निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले सीहोर जिला होते हुए सचिन की गाड़ियों का लंबा काफिला गुजरा.

दरअसल सचिन तेंदुलकर मुंबई से आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. देवास जिले के संदलपुर में निजी संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. उनका दौर गोपनीय रखा गया है. उनके काफिले के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है.

संदलपुर पहुंचे सचिन तेंदुलकर परिवार एजुकेशन सोसायटी नामक NGO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. तेंदुलकर के दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. मीडिया और आमजन को कार्यक्रम से दूर रखा गया है.

बता दें कि परिवार NGO गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर रहा है. आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे तेंदुलकर सीधे सड़क मार्ग से डबलचौकी होते हुए संदलपुर पहुंचे है. बताया जा रहा है कि तेंदुलकर संदलपुर के बाद सीहोर जिले के सेवानियां गाँव में भी किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus