यमुनानगर. पालतू कुत्ते के साथ उसकी गहरी जुड़ाव ने एक 12 साल की लड़की को इतना प्रभावित किया कि उसने आत्महत्या कर ली. यह घटना यमुनानगर के आदर्श नगर कैंप में हुई. उसके परिवार को उसकी मौत से बड़ा शोक है. पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम करा दी है. मृतका के माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं और वे अब गहरे शोक में हैं.

कुछ दिनों पहले उस घर में एक कुत्ता आया था और वह लड़की उसके साथ अपनी जिंदगी का हर पल बिताने लगी थी. पांच दिनों पहले कुत्ते की हालत बिगड़ गई थी और वह मर गया. किशोरी उसकी मौत से बहुत दुखी हुई और उसके बाद वह रोज़ रोती रही. उसने खाना भी नहीं खाया और उसके परिवार ने उसे काफी समझाया लेकिन वह उदास रहने लगी. वह स्कूल जाने के बाद भी घर पर ही गुमशुम रहती थी. उसके भाई-बहन खेलते रहते थे, लेकिन उसी बीच उसने अपने कमरे में फाँसी लगा ली.

5 दिन पहले बिगड़ गई कुत्ते की तबीयत

पांच दिन पहले कुत्ते की तबीयत अचानक से खराब हुई. वह कुछ खा नहीं पा रहा था. कुत्ता मर गया. परिवार के लोग उसे दफना आए. जिस समय मृत कुत्ते के शव को लेकर जा रहे थे. तब भी किशोरी साथ गई थी. आसमीन ने बताया कि उनकी बेटी कुत्ते की मौत के बाद पूरा दिन रोती रही. उसने खाना तक नहीं खाया. उसे काफी समझाया गया लेकिन वह उदास रहने लगी. स्कूल में जाती तो वहां से आकर घर पर ही गुमशुम रहती. शनिवार की शाम को किशोरी के भाई व बहन गली में खेल रहे थे. वह घर पर अकेली थी. उसकी मां भी बाहर गई हुई थी. जब वह वापस लौटे तो कमरे में फंदे पर मासूम लटकी मिली.