अयोध्या. यौन शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के साधु-संत उतर गए हैं. साधुओं ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पॉक्सो ऐक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है, इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि इसमें बदलाव होना चाहिए.

सोमवार को अयोध्या के वैदेही भवन में साधु-संतों ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में एकजुट होकर सामने आए. अयोध्या में 5 जून को होने वाली जनचेतना रैली को लेकर संतों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पॉक्सो ऐक्ट के अंतर्गत उपधाराओं से ऐक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है. पॉक्सो एक्ट में बदलाव होना चाहिए. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने जन चेतना के लिए बड़े संत समागम किए जाने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : 40 साल के साधु की घटिया हरकत, 10 साल के लड़के से किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि हम सभी पॉस्को का समर्थन कर रहे हैं. हम यह भी कह रहे हैं कि और भी कठिन धाराएं हों, लेकिन हम उसकी कुछ उपधाराओं को सुधारने की और समीक्षा की बात कह रहे हैं. पॉक्सो में कई ऐसे उपबंध हैं, जो यह तय करते हैं कि किस स्तर का अपराध है. किस स्तर किस तरह की यौन उत्पीड़न की स्थितियां हैं. यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए शासन को कठोर से कठोर कानून भी बना लेना चाहिए, लेकिन उसको जो अभासीय परिस्थितियां हैं, जो नहीं प्रमाणित होने वाली हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक