राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पर निशाना साधा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र और गोमूत्र भेजने से नाराज सांसद ने पीसी शर्मा को अपना नाम बदलने की नहीसत दे डाली. उन्होंने कहा कि पीसी आप नाम के आगे शर्मा की जगह कुछ और लिखें.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ने पीसी शर्मा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भारत के अस्तित्व पर जीती हूं, आपको अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हिंदू नहीं हो सकते, आपको पीसी के आगे शर्मा नहीं कुछ और लगाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें ः दिल्ली से ग्वालियर आ रहे सिंधिया की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड

दरअसल भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कुछ दिन पहले गोमूत्र से कोरोना के ठीक होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था, ‘गोमूत्र पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. मैं खुद भी गोमूत्र अर्क लेती हूं और इसलिए मुझे अभी तक कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ी और न ही मुझे अभी तक कोरोना हुआ है.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन महाअभियान के बाद CM ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- यह सरकार का नहीं जनता का अभियान है

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गोमूत्र से कोरोना ठीक होने वाले बयान पर बीते दिनों पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को गोमूत्र की शीशी कूरियर के जरिए भेजी थी, और उनसे साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे का वैज्ञानिक आधार मांगा था.

इसे भी पढ़ें ः वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार