सीहोर। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर चर्चा में हैं. भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का उनके विवादित बयानों से चोली-दामन का साथ रहा है. इस बार साध्वी ने कहा कि वे हेमंत करकरे को शहीद नहीं मानती हैं.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन से डरकर युवक चढ़ा पेड़ पर, पत्नी का आधार कार्ड भी छुपाया, तब उतरा जब..

दरअसल शुक्रवार को मीसा बंदी सम्मान समारोह में शामिल भोपाल लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सीहोर पहुंची थी. जहां साध्वी ने  मुंबई ब्लास्ट कांड में शहीद हुए पुलिस अफसर हेमन्त करकरे को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे को लोग देशभक्त कहते हैं, लेकिन जो वास्तव में देशभक्त हैं, उसे लोग देशभक्त नहीं कहते हैं.

इसे भी पढ़ें ः रेलवे ट्रैक पर फंसी यात्रियों से भरी बस, सामने से आ रही ट्रेन देख सांसत में लोगों की जान, ऐसे टला हादसा…

गौरतलब है कि बीते साल भी साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे को संन्यासियों का श्राप लगा था. प्रज्ञा ठाकुर ने अपने ऊपर प्रताड़ना के कई आरोप लगाए थे. साध्‍वी ने कहा, ‘मैंने कहा तेरा (मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे) सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगा है, जिस दिन मैं गई थी उस दिन उसे सूतक लग गया था. ठीक सवा महीने में आतंकवादियों ने उसको (हेमंत करकरे को) मारा और उसका अंत हो गया.’

इसे भी पढ़ें ः आपातकाल के दौरान जब शिवराज सिंह चौहान की जमकर हुई थी पिटाई, जेल में थे बंद, अब बताई अपनी यह इच्छा