दिनेश शर्मा, सागर। सरकार भले ही आम आदमी के लिए स्वास्थ्य सुवाधाएं देने की तमाम कोशिशें करे, लेकिन जमीनी अमला सरकारी अस्पतालों की छवी को अक्सर दागदार करता आया है। ऐसा ही एक मामला सागर जिले से सामने आया है। यहां सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी तरह चौपट है। कत्तों ने यहां डेरा डाल रखा है।
ये तस्वीर जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड की हैं, जहां गंभीर मरीज़ों को भर्ती किया जाता है। आम तौर पर आईसीयू इतनी संवेदनशील स्थान होता है, जहां जूता चप्पल उतार कर मास्क पहनकर ही अंदर प्रवेश दिया जाता है। क्योंकि आईसीयू में जरा सा संक्रमण मरीज की जान भी ले सकता है। लेकिन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से यहां एक कुत्ता घूम रहा है।
अब बदहाली की दूसरी तस्वीर भी देख लीजिए
यहां बदहाली और मनमानी का आलम यह है कि ड्यूटी के वक्त मौजूद एक मात्र नर्स कमरा बंद कर सोती नजर आई। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां किस तरह मरीजों का ध्यान रखा जाता होगा। सरकार इनको मरीजों की देखभाल करने के लिए सैलरी देती है, लेकिन ये यहां सोने के लिए आती हैं। स्टाफ नर्स लगातार सैलरी को लेकर प्रदर्शन करती हैं। लेकिन काम के मामले में आप खुद देख लीजिए।
गजब ! 50 हजार कमाने वाले को इनकम टैक्स ने थमाया 113 करोड़ का नोटिस, एक महीने का दिया समय
आपकों बता दें कि हाल ही में इस सर्व सुविधा युक्त करोड़ों की लागत से बने आईसीयू का लोकार्पण हुआ था, लेकिन न तो इसका वॉशरूम इस्तेमाल करने लायक है, न ही गंभीर मरीज़ों के लिए साफ और सुरक्षित स्थान है। भगवान भरोसे मरीजों का इलाज होता है। वहीं मामले में जब सीएमएचओ से बात की गई तो उन्होने रटारटाया जल्द कार्रवाई करने का जवाब दिया। बहरहाल अब देखना होगा की दोनों मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक