रायपुर. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ केस में आदिवासियों से सहयोग मांगा है. आदिवासी समाज की रायपुर में आयोजित बैठक में बोलते हुए नंदकुमार साय ने कहा कि इस मसले पर समाज को सामने आना होगा. समाज को कुछ करने की ज़रुरत है.

गौरतलब है कि अजीत जोगी की जाति पर हाईकोर्ट में चल रहे केस में नंद कुमार साय बतौर अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग एक सदस्य हैं. नंदकुमार और संतकुमार नेताम की शिकायत पर ही सुनवाई करते हुए प्रदेश की हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी कौ गैर आदिवासी करार दिया है. जिसके खिलाफ अजीत जोगी हाईकोर्ट गए हैं.

साय ने कहा कि इस मामले में वे कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. जिसे वे अंजाम तक पहुंचाएंगे. लेकिन अब समाज को भी सामने आने की ज़रुरत है. नंदकुमार साय ने आदिवासियों से अपील की है कि जोगी मामले में कुछ किए जाने की ज़रुरत है. जल्द ही इस पूरे मामले पर कानूनी कदम उठाएंगे. संत कुमार नेताम ने भले ही केस वापस ले लिया हो हम इस मामले में केस चलाएंगे.