कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शुक्रवार को 108 फीट ऊंचे खंभे पर धर्म ध्वजा फहराई गई. इसे लेकर एक दिन पहले अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने अखबारों में विज्ञापन छपवाया था, जिससे साधु-संत नाराज हो गए हैं.

साधुओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कन्हैया अग्रवाल के विज्ञापन मामले में नाराजगी जाहिर की है. इस पर  अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि मेरे द्वारा जो कल समाचार पत्रों के माध्यम से धार्मिक विज्ञापन दिया गया था, मैं एक धर्म प्रेमी और समाज से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं.

आज कारपात्री धाम कबीर की नगरी में जो भव्य धार्मिक आयोजन हुआ, उसके सम्मान के लिए मैंने विज्ञापन दिया था ना कि अपमान के लिए. हमारे शहर के लिए गर्व की बात है कि आज स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के नेतृत्व में धर्मनगरी में 108 फीट का भगवा ध्वजारोहण हुआ.

उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के कोने-कोने से साधु संत पधारे थे. इसी कड़ी में मैंने उत्सुकता पूर्वक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें किसी धर्म समाज या व्यक्ति विशेष को ठेस पहुंचाने की मेरी मंशा नहीं थी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला