![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रतीक चौहान. रायपुर. केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से एक बड़ी राहत देते हुए ‘भारत आटा’ (Bharat Atta) लॉन्च कर दिया है. भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू के आटे की औपचारिक बिक्री शुरू कर दी है. वहीं राजधानी रायपुर में भी अब एनसीसीएफ की 20 मोबाइल वैन शहर के अलग-अलग कोनो में इसकी बिक्री कर रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/1111111-1.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
राजधानी रायपुर के क्रिस्टल आर्केड के पास आज ये मोबाइल वैन पहुंची जहां बड़ी संख्या में लोगों ने यहां से आटा और दाल खरीदी. बता दें कि Bharat Atta सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा.
आप कैसे खरीद सकते है ?
इसके खरीदना आसान है. शहर में जहां भी आपको ये वैन दिखे वहां आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होगा, जिसकी इंट्री के बाद वैन के कर्मचारी आपको भारत आटा, चना दाल और प्याज रियायती दरों में उपलब्ध करा देंगे.