यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने दो बची हुई सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. जिसमें पार्टी ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव और खैर से चारु कैन को टिकट दी है.
बता दें कि सपा ने उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर दी थी. पहले पार्टी ने दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी. लेकिन कांग्रेस और ज्यादा सीटें चाहती थी. इस पर सहमति नहीं बनने से सपा ने अब आखिरकार सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद पार्टी ने बचे हुए दो प्रत्याशियों को भी मैदान में उतार दिया है.
कौन-कौन है प्रत्याशी?
इसके पहले सपा मैनपुर जिले की करहल से तेज प्रताप यादव को टिकट दे चुकी है. सीमामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से रमेश बिंद के बेटे डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दी गई है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा से सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों में से 8 सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने से उनकी सदस्यता रद्द हो गई, इससे यह सीट खाली हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक