समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बावजूद विजय जुलूस निकालने का मामला दर्ज किया गया है. इस प्राथमिकी में 500 अज्ञात लोगों और उनके समर्थकों को भी नामजद किया गया है, जिनकी पहचान अब सोलंकी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से की जा रही है.

 इंस्पेक्टर जैनेंद्र सिंह तोमर ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को अन्य की पहचान करने के लिए और वीडियो उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

विधायक शुक्रवार की रात दो दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ कानपुर के बीचोबीच रिहायशी इलाके चमनगंज पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ घूमने लगे. जैसे ही ज्यादा लोग इक्ठ्ठे हुए, पुलिस ने उन्हें जाने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना भेजी गई.

 इरफान सोलंकी ने सोशल मीडिया पर रैली का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और लिखा, ‘एक बार फिर आपका विश्वास और आशीर्वाद मेरे साथ है.’