पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले में शनिवार को विभिन्न विभागों ने छापेमार की कार्रवाई की. होली के त्योहार में कही अमानक मिठाई न बिके इसके लिए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला के नेतृत्व में गरियाबंद के दो मिष्ठान भंडारों में दबिश दी. दोनों दुकान से मिठाइयों के 4 सैंपल एकत्र किया. साथ ही निर्देश दिया कि किसी भी हाल में हानिकारक रंग व अमानक खोवे से मिठाई न बनाये जाए.

110 पाउच ओड़िशी शराब जब्त

देवभोग पुलिस ने छतीसगढ़ में बेचने के लिए लाए जा रहे ओड़िशा के कच्ची शराब जब्त किया है. थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि सूचना पर सीमा से लगे खलिया तालाब के पास संदिग्ध रूप में आवाजाही कर रहे रूपधर नेताम को रोका गया. बोरे में रखे 110 पाउच ओड़िशा का शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

बगैर रॉयल्टी काटे रेत परिवहन

जिले के प्रभारी माइनिंग अधिकारी एफएल नागेश व इंस्पेक्टर मृदुल गुहा देवभोग में दिन भर डटे रहे. यहां के पूरनापानी रेत खदान से अवैध परिवाहन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची थी. नागेश ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे खदान की ओर से रेत भर कर दो ट्रैक्टर आ रहा था. एक मे रॉयल्टी कटा था तो दूसरे नए ट्रैक्टर में रॉयल्टी कटना नहीं पाया गया. जब्त कर गौड़ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया.

नागेश ने वाहन चालक के बयान के आधार पर बताया कि, ट्रैक्टर पूरनापानी खदान से लोड हुआ था. ट्रैक्टर मालिक का नाम विनोद अग्रवाल बताया गया है. बताया जाता है जब्त ट्रैक्टर रेत ठेका कंपनी अमित एजेंसी के प्रोपराइटर आशीष अग्रवाल के रिश्तेदार है. अफसरो ने बताया कि यहां लगातार बगैर रॉयल्टी के रेत परिवहन की सूचना मिल रही थी. मामले में रेत ठेका कंपनी को भी नोटिस भेजा जाएगा. प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा.