मुंबई. सैमसंग का पहला फोल्डेबल (मुड़ने वाला) स्मार्टफोन बाजार में आने को तैयार है. खबर है कि 7 नवंबर को होने वाले सैमसंग डेवलपर कांफ्रेंस (SDC) में इस फोन की लांचिंग होगी. इस फोन के बारे में हाल के एक इंटरव्यू में सैमसंग के सीईओ DJ कोह ने भी इशारा किया था. खास बात यह है कि सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन को लेकर अपने सोशल मीडिया पेज को भी अपडेट कर दिया है, हालांकि अभी भी इस फोन के नाम का पता नहीं चला है.
सैमसंग के सोशल मीडिया पेज की प्रोफाइल फोटो में सैमसंग लिखा हुआ है, लेकिन वह मुड़ा हुआ है. ऐसे में फोल्डेबल फोन की लांचिंग की उम्मीद की जा रही है. वहीं अभी तक लीक रिपोर्ट में से यही पता चला है कि इस फोन में दो डिस्प्ले होगी.
इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक इस फोन का मॉडल एफ होगा और इसे सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज के तहत लांच किया जाएगा. सैमसंग से पहले फोल्डेबल फोन में 7.29 इंच की मुख्य डिस्प्ले होगी और दूसरी डिस्प्ले 4.58 इंच की होगी. कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन को 5जी सपोर्ट के साथ लांच किया जाएगा. इस फोन की कीमत $1,500 यानि करीब 1,07,000 रुपये तक हो सकती है.