सिओल। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों में बीते कुछ सालों से कैमरा के सेंसर को लेकर होड़ मची हुई है. हर कोई प्रतिद्वंदी कंपनी से ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा मोबाइल फोन लांच करना चाहता है. इस गलाकाट प्रतियोगिता के बीच सैमसंग एक ऐसा सेंसर विकसित करने जा रही है, जो मनुष्य़ों की आंखों से भी ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को देखगा.

जी हां, सैमसंग के सेंसर बिजनेस टीम के प्रमुख योंगिन पार्क की माने तो कंपनी 600 मेगापिक्सल सेंसर बनाने की तैयारी कर रही है, जो मनुष्यों की आंखों से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को देख पाएगा. इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन के अलावा अन्य कई दूसरों कामों के लिए किया जा सकेगा.

हमारी आंखें 500 मेगापिक्सल के आस-पास के रिजोल्यूशन को मैच कर पाती है. ऐसे में पार्क की टीम का लक्ष्य 600 मेगापिक्सल सेंसर विकसित करना है, हालांकि, यह कहना में आसान है, लेकिन हकीकत में बहुत मुश्किल. क्योंकि सेंसर की पिक्सल साइज के हिसाब से यह बहुत बड़ा बनेगा, जिसे मोबाइल में लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. और यहीं पार्क की टीम के लिए चैलेंज है.

पार्क की टीम सेंसर की पिक्सल साइज को छोटा करने में जुटी है. वर्तमान में सैमसंग गैलेक्सी एस20 में जो 108 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें 0.8μm पिक्सल का इस्तेमाल हो रहा है, जो अब तक का सबसे छोटा पिक्सल है. इसके बाद सैमसंग 0.7μm पिक्सल वाले सेंसर को लांच किया है, जिससे सेंसर का आकार और छोटा हुआ है, पार्क 600 मेगापिक्सल सेंसर के लिए कोई समयसीमा नहीं बता रहे हैं, लेकिन जिस हिसाब से काम चल रहा है, हमें जल्द ही इस सेंसर के व्यावसायिक निर्माण की उम्मीद करनी चाहिए.