रायपुर. प्रदेश में इन दिनों शिक्षकों की कमी की समस्या छाई हुई है. टीचर नहीं होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. आलम ये है कि शिक्षकों के लिए स्वीकृत 3,70,354 पद में 1,33,882 पद खाली पड़े हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि BJP ने जो खाई खोदी है उसे हम धीरे-धीरे पाट रहे हैं. हाल ही में 14,580 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कंप्लीट हुई है. कैबिनेट से भी शिक्षक भर्ती के लिए 10,000 से ज़्यादा पद स्वीकृत हो चुके हैं. अगर आरक्षण का पेंच नहीं फंसता तो अब तक इसके लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाती.

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

मंत्री ने कहा कि पहले शिक्षक विहीन स्कूल थे, लेकिन सभी स्कूलों में अब शिक्षक नियुक्त कर दिया गया है. ऐसे एक भी स्कूल नहीं हैं जहां शिक्षक नहीं है. जितने पद खाली हैं और वहां अभी अतिथि शिक्षक नियुक्त हैं. कुछ जगहों पर अतिथि विद्वानों के द्वारा पढ़ाई कराई जा रही है. वैकल्पिक व्यवस्था कर पढ़ाई हो रही है. बता दें कि प्रदेश में प्रदेश में 56,494 स्कूल हैं और 56,94,712 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

इसे भी पढ़ें :