बेंगलुरु। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि संदीप दीक्षित का बयान गलत है. उन्होने कहा कि आर्मी चीफ पूरे देश के सेना प्रमुख हैं. इसलिए उनके खिलाफ नहीं बोलना चाहिए.

इससे पहले, संदीप दीक्षित के बयान पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनिया गांधी से संदीप दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. गौरतलब है कि संदीप दीक्षित ने जनरल रावत के सार्वजनिक बयानों पर उनकी तुलना सड़क के गुंडे से कर दी थी.

इसके बाद संदीप दीक्षित पर चौतरफा हमला शुरु हो गया. कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान से किनारा किया. फिर संदीप दीक्षित अपने बयान पर माफी मांगी.