![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़। संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इधर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरूर के दौरे पर हैं. बता दें कि संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के छोड़ने से ही खाली हुई है. विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. भगवंत मान ने यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जिताने की अपील की.
भदौड़ से हुई रोड शो की शुरुआत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो किया. भदौड़ से रोड शो की शुरुआत हुई. यहां भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में करप्शन में कुछ अंदर कर दिए हैं और कईयों की बारी आनी बाकी है. भगवंत मान ने कहा कि इतने पुख्ता ढंग से कार्रवाई करेंगे कि उन्हें जमानत भी नहीं मिलेगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/04/भगवंत-मान-1.jpg?w=1024)
भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल पर साधा निशाना
सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल वाले कह रहे हैं कि सांसद बना दो तो बंदी सिख रिहा करवा देंगे. उन्होंने कहा कि सांसद बनने पर बंदी सिख कैसे रिहा हो जाएंगे. अगर ऐसा कहीं है, तो फिर हरसिमरत कौर बादल और सुखबीर बादल ने बंदी सिख क्यों नहीं छुड़ाए ? वह दोनों भी तो सांसद हैं. हालांकि भगवंत मान ने इतना जरूर कहा कि मैं खुद भी चाहता हूं कि जिनकी सजा पूरी हो चुकी, वह जेल से बाहर आएं.
शिअद अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत मान पर कसा तंज
सीएम भगवंत मान ने शिअद अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत मान पर भी तंज कसा. मान ने कहा कि सिमरनजीत मान तलवार उठाकर घूम रहे हैं. हम प्यार और तरक्की की बात कर रहे हैं और वह तलवार की बात कर रहे हैं. सीएम भगवंत मान ने भाजपा के उम्मीदवार केवल ढिल्लो पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से ये सवाल पूछ सकती है पंजाब पुलिस, सीक्रेट लोकेशन पर किया गया है शिफ्ट
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक